स्कूल छात्र-छात्राओं द्वारा गरबा की मनमोहक प्रस्तुति देकर गरबा के महत्व को समझाया,वही छात्र एवं छात्राओं ने मां जगदम्बा के अलग अलग रूपों में झांकी प्रस्तुत कर वर्णन किया।
इसी के साथ ही डायमंड एकेडमी के संचालक “नीरज चौकसे” का अपने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को बनाने का उद्देश साफ नजर आया, वहीं उन्होंने गहरी बात कही की: *नारी अपने आपको कमजोर न समझे, यदि मां की ममता की कोमलता है,तो कठोरता भी उसका श्रंगार है।*